0 Comment
और खबरें पढ़ें
विराट कोहली की फिटनेस का राज, टीम इंडिया वर्तमान में सबसे फिट टीमो में से एक हैं. टीम में फिटनेस को लेकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने काफी मेहनत की हैं, हालाँकि धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने इस परंपरा को बखूबी निभाया हैं.
विराट कोहली खुद दुनिया के सबसे फिट खिलाडियों में से एक हैं. यही कारण है कि बल्लेबाजी के दौरान उन्हें बड़ी पारी खेलने में कोई भी परेशानी नहीं होती हैं. हालाँकि एक समय ऐसा भी था, जब कोहली अपनी फिटनेस को लेकर इतने सीरियस नहीं थे.
0 Comment
सचिन तेंदुलकर ने भले ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लेकिन एक रिकॉर्ड जो वह अपने पूरे करियर में नहीं बना पाए और वह है एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट प्रारूप में रन बनाना.
जी हां, यह कारनामा सचिन तेंदुलकर के नाम नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ के नाम है जिन्होंने साल 2006 में 11 मैचों में 1788 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने कुल 9 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके थे. खैर आज हम बात करने वाले हैं विराट कोहली के बारे में जो इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
कोहली के पास है बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जो इस साल 2018 में टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इन्होंने इस साल कुल 10 टेस्ट मैच खेले जिसमें 59.05 की औसत से अब तक 1063 रन बनाए हैं. वहीं अगर शतकों की बात करें तो कोहली के बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक अब तक निकल चुके हैं.
वहीं अब अगर हम रिकॉर्ड की बात करें तो विराट कोहली इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके 500 रन बना देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. जी हां, इनके अलावा यह कई और दिग्गज बल्लेबाजों को भी पछाड़ सकते हैं अगर इस सीरीज में भी यह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो. हालांकि युसूफ के रिकॉर्ड तक तो यह नहीं पहुंच पाएंगे क्योंकि आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में होने वाला है.
दरअसल बात यह है कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम है जिन्होंने 1788 रन बनाए हैं. वही भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 1562 रनों के साथ पांचवें पायदान पर, माइकल क्लार्क 1595 रनों के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं और अगर कोहली इसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं तो शायद इन सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए तीसरे या दूसरे नंबर तक तो पहुंच ही सकते हैं.
Also Read
इस अनुभवी बल्लेबाज ने भारत के लिए अब तक कुल 73 टेस्ट मैचों की 124 पारियों में 54.57 की औसत से 6331 रन बनाए हैं. जिसमें 19 अर्धशतक और 24 शतक शामिल है. अब देखने वाली बात यही रहेगी कि क्या वाकई कोहली आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बना पाएंगे और भारत को जीत दिला पाएंगे या नहीं.
0 Comment
0 Comment