ICC World CUP 2019 Schedule- 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में 50 ओवरों के क्रिकेट विश्व कप का आगाज होने वाला ह. बता दें कि इसका उद्घाटन मैच 30 मई को मेजबान टीम इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला है. इस विश्व कप में भारत तथा बाकी टीमों के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर दिखाए जाएंगे जबकि हॉटस्टार पर भी लाइव प्रसारण होगा. इसी बीच आज हम बात करने वाले हैं भारतीय टीम के मैचों के बारे में कि इस महा संग्राम में कब और कहां तथा कौनसी-कौनसी टीम के खिलाफ मैच खेले जाएंगे. तो चलिए देखते है पूरा शेड्यूल... इससे पूर्व आपको बता दें कि वर्तमान समय में भारतीय टीम दुनिया की सबसे ताकतवर टीमों में से एक बन चुकी है. आज हर टीम भारत के खिलाफ खेलने से कतराती हैं क्योंकि इसमें कई ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जो लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को और ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं. जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, भुनेश्वर कुमार, शिखर धवन और कुलदीप यादव जैसे खतरनाक खिलाड़ी शामिल है. 5 जून 2019: बनाम दक्षिण अफ्रीका (साउथैम्पटन) 9 जून 2019: बनाम ऑस्ट्रेलिया (द ओवल क्रिकेट ग्राउंड) 13 जून 2019: बनाम न्यूजीलैंड (नॉटिंघम) 16 जून 2019: बनाम पाकिस्तान (मैनचेस्टर) 22 जून 2019: बनाम अफगानिस्तान (साउथेम्प्टन) 27 जून 2019: बनाम वेस्ट इंडीज (मैनचेस्टर) 30 जून 2019: बनाम इंग्लैंड (बर्मिंघम) 2 जुलाई 2019: बनाम बांग्लादेश (बर्मिंघम) 6 जुलाई 2019: बनाम श्रीलंका (लीड्स) सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबले 9 जुलाई 2019: पहला सेमीफाइनल (ओल्ड ट्रैर्फड) 11 जुलाई, 2019: दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन) 14 जुलाई, 2019: फाइनल (लॉर्ड्स) इस प्रकार टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ साउथैम्पटन में खेलने वाली है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान तथा श्रीलंका जैसी टीमों के साथ भी मैच होंगे. हालांकि सबसे बड़ा मुकाबला तो 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के साथ होने वाला है. जिसमें टीम इंडिया के पास 2017 की चैंपियन ट्रॉफी में मिली हार का बदला लेने का भी अच्छा मौका रहेगा.यहां देखिए भारत के मैचों का पूरा विवरण विस्तार से | ICC World CUP 2019 Schedule
1 Comments
और खबरें पढ़ें
Who is better between Dravid & Dhoni?- टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी और द वाल के नाम मशहुर राहुल द्रविड़ भारत के दो सबसे अनमोल रत्नों में से एक हैं. दोनों ही खिलाडियों ने अपने देश के लिए कीर्तिमान हासिल किये हैं. हालाँकि फैन्स के मन में एक प्रश्न बार-बार आता है कि आखिर दोनों में से कौनसा बल्लेबाज़ ज्यादा अच्छा हैं?
0 Comment
5 टीमें जो जीत सकती है 2019 का क्रिकेट विश्वकप, 2019 क्रिकेट विश्व कप आने वाले समय में सबसे प्रतीक्षित खेल आयोजनों में से एक है। टूर्नामेंट 30 मई 2019 को शुरू होगा और दस टीमें एक-दूसरे के साथ मिलकर प्रतिष्ठित मुकाबले खेलने वाली है। केवल पांच टीमें - वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका टूर्नामेंट को जीतने में सफल रही हैं और इसकी शुरुआत 1975 में हुई थी।
हालांकि, विश्व कप का यह संस्करण इंग्लैंड में हो रहा है और इसके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलने वाली है। आज हम बात करने वाले है उन टीमों के बारे में जो इस खिताब को जीत सकती है।
इंग्लैंड ने कभी भी 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीता है। टूर्नामेंट के सभी दस संस्करणों में यथोचित ठोस टीमों की विशेषता के बावजूद, वे कभी भी प्रतिष्ठित ट्रॉफी नहीं उठा पाए। इयोन मोर्गन की टीम का मौजूदा रूप अभूतपूर्व रहा है और यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि वे वनडे में शीर्ष क्रम की टीमों में से एक हैं।
इंग्लैंड के पास बल्लेबाजी में असाधारण गहराई है और वह सीमित ओवरों में किसी भी स्कोर का पीछा कर सकती है। कप्तान मॉर्गन, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर हालिया समय में शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें घरेलू परिस्थितियों में खेलने का अतिरिक्त लाभ भी है और इस तरह से 2019 विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
वर्तमान में, भारत सीमित ओवरों के प्रारूप में यकीनन सबसे संतुलित टीम है। पिछले एशिया कप और वेस्टइंडीज श्रृंखला तथा अब ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना जलवा दिखा दिया है।
भारत की बल्लेबाजी इकाई में रोहित शर्मा, शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली और धोनी काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं, जो निश्चित रूप से दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में गिने जाते है। इसके अलावा, दो कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे है।
जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में तेज आक्रमण भी काफी आशाजनक है। व्हाइट-बॉल प्रारूपों में लगातार जीतने का अनुभव भी टीम के लिए एक अतिरिक्त लाभ बनाता है।
ऑस्ट्रेलिया पिछले विश्व कप की विजेता टीम है और वह अब तक पांच मौकों पर प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीत चूकी है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी एक खराब दौर से गुजर रही है, फिर भी वे टूर्नामेंट जीतने वाली शीर्ष टीमों में से एक हैं।
बॉलिंग यूनिट जिसमें मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस शामिल हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी इकाई को दूसरी बड़ी पिचों पर खतरा बन सकते हैं। इसके अलावा, स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी बल्लेबाजी इकाई को बढ़ाएगी।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने जैक्स कैलिस, शॉन पोलक और एलन डोनाल्ड जैसे दिग्गजों को दिया था लेकिन वह कभी जीत नहीं पायी। लेकिन अब टीम बदल चुकी है।
2019 विश्वकप प्रोटियाज के लिए खुद को एक चैंपियन टीम के रूप में पंजीकृत करने का एक अवसर है। हाशिम अमला, एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस और जेपी डुमिनी के बल्लेबाजी क्रम में किसी भी गेंदबाजी इकाई पर भारी पड़ सकती है। दक्षिण अफ्रीकी टीम में तेज गेंदबाज की बात करें तो अभी कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और क्रिस मॉरिस इंग्लिश परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी कर सकते है।
पाकिस्तान की टीम वर्तमान में दुनिया में सबसे संतुलित वनडे टीमों में से एक है। इसके अलावा, उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल में भारत को बड़े पैमाने पर हराकर कप अपने नाम किया था और अपनी साख साबित की। इंग्लैंड में खेलना उन्हें 2019 विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से एक बनाता है।
इंग्लिश पिच हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी की तेज गेंदबाजी के अनुरूप होंगी। मध्यक्रम में शोएब मलिक और कप्तान सरफराज की मौजूदगी भी बल्लेबाजी विभाग में स्थिरता का आश्वासन देगी। शादाब खान और इमाद वसीम अपनी स्पिन गेंदबाजी से बहुत प्रभावशाली रहे हैं।
0 Comment
इस वर्ष 50 ओवरों के विश्व कप का आयोजन किया जाने वाला है। बता दें कि इसका आगाज 30 मई से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की मैच के साथ होगा। वहीं भारत अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने वाली है।
साथ आपको यह भी बता दें कि टीम इंडिया में अभी कई नए खिलाड़ी भी इस विश्वकप में जगह बना सकते हैं और अपनी छाप छोड़ सकते हैं। तो आज बात करने वाले हैं नंबर 4 के तीन विकल्पों पर कि कौन से वो तीन खिलाड़ी होंगे जो आगामी विश्वकप में नंबर 4 पर खेल सकते है।
यह है नंबर 4 के 3 बल्लेबाज जो बना सकते हैं विश्व कप 2019 में जगह
अंबाती रायडू
हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अंबाती रायडू जिन्होंने अब तक 47 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें 49 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन शतकों और नौ अर्धशतकों की मदद से 1471 रन बनाए हैं। हम विश्वकप में अंबाती रायडू नंबर 4 के रूप में सबसे आगे माने जा रहे हैं। इन्होंने 2018 के आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन किया था।
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। माही ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में तीन लगातार शतक बनाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। साथ ही तीसरे और अंतिम मैच में धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इस कारण इस विश्व कप में धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
यह बल्लेबाज दे सकता है धोनी और अंबाती रायडू को भी टक्कर
इसी बीच आपको बता दें कि भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू तो सबसे बड़े खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और मुख्य चार नंबर के विकल्प हैं। लेकिन एक ऐसा भी युवा बल्लेबाज हैं जो इन दोनों को टक्कर दे सकता है। दरअसल वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा शुभमन गिल है। जी हां, शुभमन गिल ने अब तक सिर्फ 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 77 की औसत से 1089 रन बनाए हैं। इनके अलावा 36 लिस्ट ए मैचों में 47 की औसत से 1529 रन बना चुके हैं। दोनों प्रारूपों में इनके नाम अब तक 7 शतक और 14 अर्धशतक हैं।
तो देखने वाली बात यही रहेगी कि क्या शुभमन गिल को आगामी विश्व कप में शीर्ष नंबर 4 के रूप में शामिल किया जाता है या नहीं क्योंकि अभी तक इन्होंने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
0 Comment