2019 में इंग्लैंड और वेल्स में 50 ओवरों का विश्व कप का आयोजन किया जाने वाला है. जिसका पूरा शेड्यूल कुछ महीने पहले ही जारी कर दिया गया है. बता दें कि पहला मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा और इसका फाइनल मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर 14 जुलाई 2019 को होगा.
आज हम बात करने वाले हैं भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा के बारे में जो इस विश्व कप में बड़ा कारनामा कर सकते हैं. दरअसल बात यह है कि रोहित शर्मा जो दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरे शतक बनाए हैं और इस विश्वकप में यह तिहरा शतक भी बना सकते हैं, तो आइए करते हैं बताते है कि यह किन टीमों के खिलाफ यह रिकॉर्ड बना सकते है.
अफगानिस्तान
भारत और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट विश्वकप 2019 में एकमात्र मुकाबला जो कि 22 जून को रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड साउथैम्पटन में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के हिटमैन कहे जाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर जमकर बल्लेबाजी करते हैं तो अपना पहला तिहरा शतक बना सकते हैं क्योंकि अफगानिस्तान की टीम में ऐसे खतरनाक गेंदबाज राशिद खान के अलावा नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
जानकारी के लिए आपको याद दिला दें कि रोहित शर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 नवंबर 2013 में बनाया था. इस मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों की पारी खेली थी. इस कारण ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ रोहित का बल्ला हमेशा बोलता आया है और यह इस विश्व कप में बड़ा कारनामा कर सकते हैं.
श्रीलंका
31 वर्षीय अनुभवी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा जिनका वनडे क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 264 रन है. इन्होंने 2014 में ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. इसके पश्चात 2017 में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली में भी इसी टीम के खिलाफ नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी. इसका मतलब यह है कि अगर रोहित शर्मा की आंखें जम जाती है तो श्रीलंका के बल्लेबाजों की धुनाई करते हुए पहली बार वनडे इतिहास में तिहरा शतक ठोक सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ
इस विश्वकप में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड मैनचेस्टर में एकमात्र मुकाबला खेला जाएगा. याद हो कि हालिया सीरीज में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त बैटिंग करते हुए दो बार 150 से ज्यादा रन बनाएं. इस प्रकार इस महा संग्राम में रोहित यह कारनामा विंडीज के खिलाफ भी कर सकते है.
पाकिस्तान के खिलाफ भी
पाकिस्तान के खिलाफ भी इस बार रोहित शर्मा आपको तिहरा शतक लगाते हुए नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस बार पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियन ट्राफी का बदला लेते हुए नजर आ सकते हैं.
अब देखने वाली बात यही होगी कि क्या रोहित शर्मा जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इस विश्वकप में पहली बार तिहरा शतक बना पाते हैं या नहीं. अगर उनके करियर पर एक नजर डालें तो 193 एकदिवसीय मैचों में कुल 7454 रन बना चुके हैं.
0 Comment
और खबरें पढ़ें
Why is MS Dhoni very famous, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में लिया जाता है जिन्होंने भारत को कई ऐसे ऐतिहासिक अवसर प्रदान किए हैं जिससे हिंदुस्तान का नाम रोशन हुआ है.
धोनी इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान है, जो अपनी टीम को विपरीत परिस्थितियों में से निकाल कर जीत की दहलीज तक ले जाते हैं. धोनी ने भारत को 28 साल बाद विश्व कप 2012 दिल आया. महेंद्र सिंह धोनी को भारत सरकार से पदम भूषण पदम श्री पदम विभूषण आदि अवार्ड से नवाजा गया है. देश का बच्चा-बच्चा इस होनहार कप्तान की बहादुरी को देख कर धोनी बनना चाहता है. ऐसे ही धोनी की 5 अच्छी आदतें जो सबको बनानी चाहिए.
1. शांत स्वभाव
धोनी मात्र एक ऐसे खिलाड़ी है जो आज तक के इतिहास में सबसे ज्यादा सज्जन और शांत स्वभाव के ले जाने जाते हैं. धोनी को मैदान पर बहुत ही कम बार गुस्से में देखा गया है.
2. सब का सम्मान करते
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी छोटा हो या बड़ा हो सब के साथ अपने सज्जनता के स्वभाव से ही परिचित होते हैं. आज भी वह उसी से अपने बाल कटवाते हैं. जब वह स्ट्रगल कर रहे थे. इसी तरह चलता है कि वह कितने दयालुता और सब को सम्मान देते.
3. जल्दी सुबह उठना
धोनी सुबह जल्दी उठ जाते हैं और एक्सरसाइज करने लगते हैं जिससे वह फिट और तंदुरुस्त लगते हैं. वह अपने काम के प्रति बहुत लगन शील और इमानदार होते हैं.
4. दान देना
भारतीय कप्तान धौनी का दिल गरीबों, जरूरतमंदों को देखकर पसीज जाता है. वह हर तीज-त्योहार को गरीब लोगों की मदद करते है जिसके चलते लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते है.
5.शराब से दूरी
धोनी शराब के सेवन से बहुत बचते है. जो लोग मदिरापान करते है धोनी उनसे कोषों दूर खड़े होते है. वह कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाते है जिससे की शान में चार चाँद ओर लग जाते है.
Also Read
तो महेंद्र सिंह धोनी की यह 5 अच्छी आदतें हैं जिनकी वजह से आज भारत में उनको इतना प्यार किया जाता है. आपको अगर धोनी की दूसरी बातें अच्छी लगती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताओ.
0 Comment
talented indian young batsman list- आईपीएल सहित घरेलू क्रिकेट से प्रत्येक वर्ष भारत को कई होनहार और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. जिनमे से कुछ को टीम इंडिया के लिए खेलने का भी मौका दिया जाता हैं. हालाँकि बड़े घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा पाना आसान काम नहीं हैं.
आज इस लेख में टीम इंडिया के 5 ऐसे होनहार खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जो आने वाले वर्षो में टीम इंडिया के कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं:-
5) शुभमन गिल
शुभमन गिल ने अपने बल्लेबाजी से साबित किया है कि वह आने वाले वर्षो में टीम इंडिया का भविष्य हो सकते हैं. गिल अंडर19 विश्वकप 2018 में शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्ख़ियों में आये थे. टूर्नामेंट के दौरान गिल ने 124 की औसत से 372 रन बनायें थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
इसके बाद गिल ने देश के सबसे बड़ी घरेलू लीग आईपीएल में भी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया था. गिल ने आईपीएल में 33.83 की औसत से 203 रन बनायें थे.
4) पृथ्वी शॉ
18 वर्षीय पृथ्वी शॉ बेहद कम उम्र में दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके हैं. पृथ्वी शॉ हैरिस शील्ड डिविजन मैच में 546 रनों की मैराथन पारी खेलने के बाद सबसे पहले सुर्ख़ियों में आये थे. जिसके बाद उन्हें अंडर19 क्रिकेट टीम के कप्तानी सौंपी गयी थी. इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी से टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था.
शॉ ने अब तक प्रथम श्रेणी से 56.22 की औसत और 5 शतकों की मदद से 1000 से अधिक रन बनायें हैं. इसके आलावा आईपीएल में भी उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए सभी को प्रभावित किया था. शॉ का आलावा इसी तरह से कायम रहा तो वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
3) अभिषेक शर्मा
17 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के अपने पहले मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज़ टिम साउदी को दो छक्के लगाकर सभी को हैरान किया था. हालाँकि उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के दौरान ज्यादा मौके नहीं दिए.
न्यूज़ीलैण्ड में खेले गए अंडर19 वर्ल्डकप में अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया था. वह तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ के एक नियमित स्पिनर भी हैं. अभिषेक ने विजय मर्चेंट ट्राफी की 12 पारियों में 112.33 की औसत से 1200 रन और महज 10 की गेंदबाजी औसत से 59 विकेट झटके थे. अभिषेक अपनी ऑलराउंड क्षमता से टीम इंडिया के नए युवराज सिंह बन सकते हैं.
2) श्रेयस अय्यर
23 वर्षीय महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं. अय्यर ने रणजी ट्राफी सहित आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह बनायीं हैं. हालाँकि अभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मौके नहीं दिए जाते हैं.
श्रेयस अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी है, जो आने वाले वर्षो में टीम इंडिया के कप्तान भी बनायें जा सकते हैं. आईपीएल 2018 में अय्यर ने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया था.
1) ऋषभ पंत
ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से लगातर अच्छा प्रदर्शन करने टीम इंडिया में दस्तक दे रहे हैं. इस वर्ष पंत ने आईपीएल के दौरान अपनी बल्लेबाजी को एक अलग स्तर पर ले जाकर खूब प्रशंसा बटौरी थी. पंत एक ऐसे आक्रामक बल्लेबाज़ है जो बड़ी पारी खेलने में विश्वास रखते हैं.
आईपीएल में पंत ने 684 रन बनायें थे, जिसके बाद वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के 600+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. पंत में वह क्षमता है जिससे वह टीम इंडिया के नए एमएस धोनी बन सकते हैं.
0 Comment
Top 5 Players with most number of T20 centuries- टी20 क्रिकेट जो सबसे छोटा क्रिकेट प्रारूप है इसमें दोनों ही टीमों को 20-20 ओवर मिलते हैं जिसमें शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने का पूरा मौका मिलता है. बता दें कि पहली बार यह मुकाबला 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मध्य खेला गया था लेकिन अब तो हर सीरीज में ऐसे मैच देखने को मिलते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में. रोहित शर्मा भारतीय अनुभवी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्होंने तीन टी-20 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं. बता दें कि इनके बल्ले से पहला शतक साल 2015 को धर्मशाला में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान लगा था. इस दौरान उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए थे. इसके बाद 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली तो इस वर्ष 8 जुलाई को नाबाद 100 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए. कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो रोहित शर्मा के बराबर 3 टी-20 शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. इन्होंने 2017 में दो जबकि 1 सेंचुरी इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मारी थी. क्रिस गेल जैसा कि आपको पता ही है कि क्रिस गेल ऐसे बल्लेबाज है जो वह बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं. साथ ही यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हालांकि इसके बाद इनके बल्ले से एक ही शतक निकला. कुल मिलाकर दो शतकों के साथ यह तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में लोकेश राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए काफी प्रभावित किया था भारतीय टीम में रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा टी-20 प्रारूप में शतक बनाने वाले लोकेश राहुल है जिन्होंने 2016 में 110 रनों की नाबाद पारी खेली तो इसी वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ 101 रन बनाकर नाबाद रहे थे. ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम जो क्रिस गेल के बाद इस प्रारूप में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने पहली बार 2010 में 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी वह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. इसके बाद 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रनों की उपयोगी पारी खेलकर नया रिकॉर्ड बनाया. तो ट्वेंटी20 क्रिकेट में इन 5 बल्लेबाजों ने अभी तक सबसे अधिक शतक लगाकर अपनी बादशाहत बरकरार रखी हुई है. देखना होगा युवा बल्लेबाजों में कौन इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करता है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक | Top 5 Players with most number of T20 centuries
0 Comment